ससुराल वालों ने दामाद को बनाया बंधक, मां ने की शिकायत
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_820.html
जौनपुर। ससुराल आये दामाद को सालों ने बंधक बना दिया जिसकी जानकारी होने पर पहुंची दामाद की मां ने थाना पुलिस को लिखित रूप से अवगत कराया। मालूम हो कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कटइया गांव निवासी सोनू निषाद की शादी जफराबाद थाना क्षेत्र के कलन्दरपुर गांव निवासी लाल बहादुर की पुत्री पूजा से 15 जून 2015 को हुई थी। किसी बात को लेकर विवाहिता इस समय अपने मायके थी। सोनू विदाई करने आया तो आरोप के अनुसार ससुराल वालों ने उसे बंधक बना लिया। उनका कहना है कि पूजा ससुराल नहीं जायेगी और शादी में जितना मेरा खर्च हुआ है, उतना दो तभी तुम्हें छोड़ूंगा। इसकी जानकारी होने पर सोनू की मां शनिवार को आयी और जफराबाद थाना पुलिस को लिखित सूचना देते हुये कार्यवाही की मांग की है।

