बिजली गिरी, महिला की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_929.html
जौनपुर । जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से साढ़ापुर गांव में मंगलवार को दोपहर में बिजली गिरने से एक महिला और तीन बकरियां मौत का शिकार बन गयी। उक्त गांव निवासी वर्षीया सीता देवी गाँव स्थित बाग में उसी स्थान पर अपनी बकरी चरा रही थी। जहाँ अभी कुछ दिन पहले नागिन प्रकट होकर एक पखवारे तक लोगों के लिए आस्था का केंद्र बनी हुई थी। उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गयी। घटनास्थल पर ही सीता देवी की मौत हो गयी। साथ ही उसकी तीन बकरी भी मर गयीं। मौके पर प्रधान प्रेमचंद्र यादव, लेखपाल, प्रधान कमलेश यादव, सुबाष यादवने एसडीएम को जानकारी दिया। इसी प्रकार केराकत कोतवाली क्षेत्र के नदौली गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से पप्पू गौड़ के मड़हे में आग लग गयी और उसमें बंधी चार बकरियां मर गयी।