रास्ते पर नाला खोदाई का विरोध
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_906.html
जौनपुर। ग्राम प्रधान द्वारा आम रास्ते पर नाला बनाने खुदाई कराने के विरोध में तहसील दिवस पर उपजिलाधिकारी सदर से महिला ने गुहार लगायी है। सदर तहसील के मनिहागोविन्दपुर गांव की राधिका पत्नी राम चन्दर ने उपजिलाधिकारी को दिये गये पत्रक में बताया है कि कई लोगों द्वारा स्कूल बनवाने के समय से रास्ते का विवाद चल रहा है प्रशासन के हस्तक्षेप से आने जाने का रास्ता छोड़ा गया है। प्रधान द्वारा उसी आम रास्ते पर नाला खुदवाया जा रहा है जिसके कारण आवागमन व खेती बारी बाधित हो रही है। उसने मांग किया कि बीडीओ धर्मापुर को निर्देशित किया जाय कि नाले की खुदाई बन्द कराकर आम रास्ता का आवागमन सुचारू कराया जाय और खेती आदि में कठिनाई न हो।