खड़न्जे पर कब्जा का जताया विरोध
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_926.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के इजरी के ग्रामीणों ने बीस साल पहले बने सरकारी खड़न्जे पर अतिक्रमण कर रास्ते में सीढ़ी बनाने का विरोध तहसील दिवस में मंगलवार को किया गया है। उक्त गांव के दर्जनों की संख्या में आये ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को पत्रक देकर अतिक्रण कर्ता के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है। इजरी के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के विजय बहादुर उर्फ पप्पू तथा राम श्रृगांर यादव के परिवार के लोगों ने सरकारी खण्डन्जा को उखाड़कर ईट उठा ले गये और रास्ता रोकने के लिए उसपर उपरी पाथ रहे है व लकड़ी का बोटा रखकर रास्ता जाम कर दिये हैं। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। कई बार मारपीट भी हो चुकी है। अगर उक्त लोगों के रास्ते पर अतिक्रमण न रोका गया तो संघर्ष होने से इन्कार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों ने मांग किया कि रास्ता खाली कराकर अतिक्रमण कराने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाय।