दिखा योग का जुनून, उपयोगिता पर चर्चा



जौनपुर। महर्षि जमदग्नि की तपोभूमि आज हर दिशाओं में योगमय होती दिखी। सभी में योग का जुनून दिखा । पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह-प्रभारी अचल हरीमूर्ति के निर्देशन में पिछले एक महिनें से विश्व योग दिवस को लेकर की जा रही तैयारी धरातल पर नजर आती दिखी । सैकड़ो योग प्रशिक्षकों के द्वारा गाँव स्तर से लेकर जनपद स्तर तक योग शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में साधकों के द्वारा सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ साथ सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में योगाभ्यास करते हुए देखा गया। योगाभ्यास का मुख्य केंद्र अन्तरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप जारी प्रोटोकॉल रहा जिसे दिये गये समय व सुनिश्चित तरीके से कराया गया। साधकों को ताड़ासन, वृक्षासन सहित खड़े होकर, बैठकर व लेटकर उन्नीस आसनों सहित कपालभाति, अनुलोम-विलोम व शीतली प्राणायामों सहित ध्यान और जीवन में उसकी उपयोगिता के बारे में बताकर साधना कराया गया। योग शिविरों में प्रान्तीय प्रभारी अचल हरीमूर्ति, शशिभूषण,सत्यप्रकाश सिंह, वीडी शर्मा, कृष्ण मुरारी आर्य, लाल बहादुर योगी,ममता भट्ट , हेमंत, सिकंदर, कुलदीप, अशोक, प्रदीप, शम्भूनाथ योगी, जगदीश,विपिन अमित,संजय,कमलेश, चन्द्रसेन, राजेश, वेद प्रकाश, सुरेंद्र योगी, प्रेमचन्द , दुर्गा अग्रहरि, आशीष सोनी सहित सैकड़ो की संख्या में योग शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इसी प्रकार नेहरु युवा केंद्र के तत्वाधान में विकासखंड सुइथाकला स्थित ईसापुर स्कूल परविश्व योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि योगाचार्य निवर्तमान प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद सिंह ने योग का अभ्यास तथा प्रशिक्षण देने के उपरांत उपस्थित लोगों से योग की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग प्राचीन भारतीय परंपरा और संस्कृति की अमूल्य निधि है। योग के माध्यम से हम अपने शरीर को स्वस्थ, रोगरहित एवं उर्जावान बना सकते हैं, निरन्तर योग से मन निर्मल एवं चित्त वृत्तियों में स्थिरता आ जाती है। योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रबंधक देवेश कुमार सिंह तथा संचालन आशुतोष सिंह राजपूत ने किया। इस अवसर पर रमेश मिश्रा,छवि राज प्रजापति,लवकुश, प्रमोद यादव, रवींद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Related

news 1341054537997106498

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item