भाष्कर मिश्रा पुनः बने जौनपुर के D I O S
https://www.shirazehind.com/2016/06/d-i-o-s.html
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा सचिव ने आज देर शाम को प्रदेश के 17 जिला विद्यालय निरीक्षक  का तबादला कर दिया है। इसी कड़ी में जौनपुर के डीआईओएस गिरधारी लाल कोली का तबादला उप प्रचार्य डायट बदायू पद पर कर दिया गया उनके स्थान पर  उप प्रचार्य डायट सारनाथ वाराणसी भाष्कर मिश्रा को पुनः जौनपुर का डीआईओएस बना दिया गया है। 
 


 
 
 
 
 
 
 
 
