अखिलेश के जन्मदिन पर मुलायम यूथ ब्रिगेड ने केक काटा तो सछास ने किया रक्तदान

  जौनपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 43वां जन्मदिन शुक्रवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कहीं केक काटा गया तो कहीं रक्तदान किया गया। इसी कम में सपा कार्यालय पर मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में जन्मदिन अवसर पर केक काटा गया। इस मौके पर श्री यादव के लम्बी उम्र की कामना करते हुये श्री अंसारी ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री जी के कार्य कुशलता से पूरा प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरा देश अपना भविष्य देख रहा है। इसी कड़ी में जिला महासचिव कृष्ण कुमार यादव ने दीर्घायु की कामना करते हुये कहा कि युवा मुख्यमंत्री ने जो कार्य प्रदेश की जनता के लिए किया है, आज पूरे प्रदेश की जनता उनकी लम्बी उम्र की कामना कर रहा है। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश महासचिव श्रवण जायसवाल, उपाध्यक्ष मुकेश यादव, कमलेश यादव, शुभम श्रीवास्तव, कृष्णकांत सिंह, मो. तारिक बबलू, अबुसाद अहमद, अंसार अहमद, विस अध्यक्ष रंजीत सोनकर, राजेश यादव, छोटू यादव, आजाद, मिर्जा सुल्तान, नीतेश अग्रहरि, गौतम माली, विनय माली आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसी क्रम में समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह के नेतृत्व में जिला अस्पताल में सैकड़ों सपाजनों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर अतुल सिंह, पवन यादव, मिण्टू यादव, गोपाल सोनकर, सतीश यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related

news 691671439480666382

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item