सड़क की पटरियों से सटे भवनों के बाहर सोना प्रतिबन्धित : A D M
https://www.shirazehind.com/2016/06/d-m_25.html
जौनपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट उमाकान्त त्रिपाठी ने बताया कि 16 जून को रायबरेली-जौनपुर मार्ग पर तहसील मछलीशहर में ग्राम इटहरा में सड़क की पटरी से लगे भवनों के बाहर रात्रि में सो रहे तीन लोगों की अनियंत्रित बोलेरों की चपेट में आ जाने के कारण मृत्यु हो गयी थी, जिसके कारण कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी तथा 22 जून की रात्रि में तहसील मड़ियाहूॅ स्थिति रामपुर में सड़क से सटे मकान के बाहर सो रहे एक ही परिवार के चार लोगों की ट्रक पलटने के कारण मृत्यु हो गयी, इस प्रकार की घटनाओं से मानव हानि अधिक हो रही है। जनपद की कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा मानव की सुरक्षा की दृष्टि से इस प्रकार की पुनः घटनाए न घटने पाये इसके लिए सड़क की पटरियों से सटे भवनों के बाहर सोना प्रतिबन्धित कर दिया गया है। इस हेतु द0प्र0सं0 की धारा-144 में निहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है कि जनपद जौनपुर के सीमा के अन्तर्गत समस्त मार्गों के किनारे बने भवनों के बाहर कोई भी व्यक्ति नही सोएगा यह आदेश समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।