लोक अदालत में 1196 वादों का निस्तारण

जौनपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में रविवार को दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय मासिक लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश नन्द लाल की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर न्यायपालिका के अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण एवं प्राधिकरण के सदस्यगण, अधिवक्तागण, काफी संख्या में वादकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस राष्ट्रीय मासिक लोक अदालत में विभिन्न अदालतों के माध्यम से दीवानी के 6 वाद, लघु अपराधिक 904 वाद, राजस्व के 145 वाद, चकबन्दी के 82 वाद, वैवाहिक के 14 वाद, भरण पोषण के 17 वाद, स्टैम्प एक्ट के 8 वाद, विद्युत के 14 वाद, उत्तराधिकार के 3 वाद, एमएसीपी के 3 वाद यानी कुल 1196 वादों का निस्तारण के फलस्वरूप 1579 व्यक्ति लाभान्वित हुए। लघु आपराधिक वादों में वतौर अर्थदण्ड के रूप में 121880 रू0 जमा कराया गया। पारिवारिक न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राधेश्याम यादव द्वारा भरण-पोाषण/वैवाहिक मामलों से संबंधित 31 वादों का निस्तारण कर सुलह के रूप में प्रथम पक्ष को 3020000 रू0 की धनराशि दिलायी गयी। स्टैम्प वादों में रू0 205500 स्टैम्प कमी की पूर्ति करायी गयी। उत्तराधिकार वादों में रू0 2904733 के उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश निर्गत हुए मोटर दुर्घटना से पीड़ित व्यक्तियों को प्रतिकर के रूप में 1626029 की राशि दिलाई गई। इस अवसर पर काशी गोमती ग्रामीण बैंक वोडा फोन व बीएसएनएल के वाद प्रलिटिगेशन स्तर पर देखे गये जिसमें कुल 680 वाद लगाये गये जिसमें 19 वादों का निस्तारण एवं जिसके फलस्वरूप रू0 152657 नगद वसूली की गई।

Related

news 1960650864357788296

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item