विकास के दम पर बनेगी सपा सरकार: आजम

  जौनपुर। खेतासराय’ स्थित मीडिया कार्यालय पर शनिवार को समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक के प्रदेश मीडिया प्रभारी आज़म खान ने सपा का पक्ष रखते हुये बताया की मुख्य मंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व की समाजवादी सरकार ने प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया है सभी जाति धर्म के लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला ह। 17 पिछड़ी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए सपा सरकार ने केन्द्र सरकार से सिफारिश की है जिससे आर्थिक स्थिति से कमजोर जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा मिलेगा इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने आगरा नेशनल हाइवे कानपुर से वाराणसी तक मैट्रो ट्रेन से जोड़ना तथा स्वास्थ्य सेवा को हाईटेक बनाने का काम समाजवादी सरकार ने किया है। चुनावी घोषणा पत्र में शामिल अल्पसंख्यकों के आरक्षण के सम्बन्ध श्री खान ने बताया की केन्द्र में सपा सरकार सहयोगी नही है इसी कारण प्रदेश सरकार की सिफारिस को मंज़ूरी नही मिल पा रही है सरकार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि उर्दू शिक्षकों की भर्ती थानों पर उर्दू अनुवादकों की नियुक्ति अमीनों की भर्ती करके सपा सरकार ने  अल्पसंख्यको का सम्मान किया है। कानून व्यवस्था पर मीडिया प्रभारी ने  बताया की पिछले 4 सालों से आरएसएस के लोग भारती जनता पार्टी का मुखौटा पहन कर प्रदेश का सौहार्द बिगड़ना चाहते है । नेशनल क्राइम रिपोर्ट के अनुसार भाजपा शासित राज्यों की अपेक्षा उत्तर प्रदेश सबसे निचले पायदान पर है वर्तमान की सपा सरकार ने कानून व्यवस्था को कायम रखा अपराधियों व गुण्डों पर नकेल कसी प्रदेश को भय मुक्त किया । विधान सभा चुनाव में समाजवादी सरकार विकास तथा कानून व्यवस्था के बल पर पुनः पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी। नगर अध्यक्ष मो0 असलम .युवा नेता मो0 फैज़ , बाबर खान, शिराज़ अहमद ,हिसामुद्दीन आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

news 2355254827298338076

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item