राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर विद्यार्थी परिषद ने किया पौधरोपण
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_432.html
जौनपुर । राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर विद्यार्थी परिषद ने पूर्वान्चल विश्वविद्यालय सहित आधा दर्जन कालेजों में गोष्ठी एवं 15 कालेजों में वृक्षारोपण कराया। जिला संयोजक विकास ओझा व जिला विस्तारक रत्नेश ने शहर के नेहरू बालोद्यान सहित अन्य पांच कालेजों में गोष्ठी वृक्षारोपण किया। विभाग संगन मंत्री अंशुल विद्यार्थी व नगर संयोजक सुलभ श्रीवास्तव ने पूर्वान्चल विश्वविद्यालय सहित पांच कालेजों में वृक्षारोपण कराया।जिसमें आचार्य बीडी शर्मा, इकाई मंत्री राजन कुमार गुप्त, निति चैहान आदि मौजूद रहे। जिला सह संयोजक आकाश रंजन व अवकाश सिंह सिरकोनी ब्लाक के चार कालेजों वृक्षारोपण कार्यक्रम किया। पूर्व विभाग संयोजक विनीत शुक्ल मड़ियाहूं इण्टर कालेज की गोष्ठी में मुख्य अतिथि रहे। इसी प्रकार बदलापुर में उमेश यादव ने वृक्षारोपण कराया। मुख्य अतिथि निखिलेश सिंह रहे। शाहगंज इकाई के कार्यकर्ता संदीप मिश्रा सुनील शुक्ल, आलोक गोस्वामी के नेतृत्व में चार कालेजों में वृक्षारोपण किया तथा मिष्ठान वितरण कर स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान ऋषिकेश, प्रतीक मिश्रा, सचिन तिवारी, अंकित, कमलेश, अभिषेक प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

