भदोही में स्कूली यूनिफॉर्म खरीद में घोटाला , डीएम ने गठित की जाँच कमेटी

  भदोही ।जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु ने यूनिफार्म क्रय मामलो में गम्भीर शिकायत मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी आरपी मिश्रा के अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम गठित करने का आदेश दिया है ।  जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक, आशीष कुमार डिप्टी कलेक्टर तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी की टीम गठित कर दी है। इस क्रम में जिलाधिकारी ने चार सदस्यीय टीम को यह निर्देश दिया है कि प्रकरण गम्भीर प्रकृति का प्रतीत होता है। ऐसी स्थिति में टीम प्रकरण की बिन्दुवार गहन जॉच कर सयुक्त रिपोर्ट 15 जूलाई तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करे।
ज्ञातव्य हो कि जनपद भदोही के प्राथमिक  शिक्षक संघ के मंत्री अशोक कुमार ने लिखित शिकायत की थी कि वित्तीय वर्ष 13-14 से 2015-16 तक यूनिफार्म क्रय और वितरण मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी और एन0पी0आर0सी0 समन्वयक तथा यूनिफार्म आपूर्ति कर्ता फर्म द्वारा जॉच का भय दिखाकर एसएमसी प्रधानाध्यापकों के अधिकारो पर अतिक्रमण करते है। इस क्रम में साक्ष्य के रूप में एक सीडी भी शिकायती पत्र के साथ सौपी गयी है।

Related

news 8888259363899744271

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item