तहसीलदार का पिलर करायेगा हादसा !
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_141.html
जौनपुर। धर्मापुर विकास खण्ड के केशवपुर रेलवे क्रासिंग के आये दिन हादसे हो रहे हैं और अब तक दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है। वहीं क्रासिंग के समीप लबे रोड मछलीशहर के तहसीलदार रामजी मौर्या का निजी मकान हैं तथा उन्होने अपने मकान के सामने सड़क से सटकर चार पिलर बनवा दिये हैं । जिससे दुर्घटना बाहुल्य इस क्षेत्र में उक्त पिलर बना दिये जाने से हादसे की और संभावना बढ़ गयी है। इस बात को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि एक तरफ जहां जिलाधिकारी द्वारा सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाया जा रहा है और किसी को बख्शा नहीं जा रहा है। जबकि सैकड़ों की संख्या में गरीब और असहाय लोगों का घर और दुकान ध्वस्त करा दिया गया है जिससे उनके रोजी रोटी के लाले पड़ गये हैं वहीं उक्त तहसीलदार अपने पद का दुरूपयोग करते हुए जौनपुर आजमगढ़ मार्ग पर अपने मकान के सामने पिलर बनवाकर जिलाधिकारी के मंशा पर पानी फेरा जा रहा है। क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है कि क्या प्रशासन गरीबों का ही अतिक्रमण हटाता है अथवा तहसीलदार की मनमानी पर भी लगाम लगायी जायेगी। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उक्त पिलर से हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार तहसीलदार ही होगें।

