शहर की सड़कें खन्दक में तब्दील

जौनपुर। शहर की सड़कें खन्दक में तब्दील हो गयी है। अनेक स्थानों पर बड़े बड़े गढ्ढे आवागमन में दुश्वारियां साबित कर रहे हैं। इन गढढों में पानी जमा होने से अन्जान लोग गिरकर चोटिल हो रहे है। कहने को तो शहर का सुन्दरीकरण हो रहा है और सड़के मखमल में टाट का पैबन्द साबित हो रही है। ओलन्दगंज कचहरी मार्ग पर जोगियापुर में पुल के आस पास कई जानलेवा गढढे आवागमन में मुसीबत बन गये है। कचहरी लाइन बाजार रोड़ पर भी यही हालत है। सबसे खराब हालात जौनपुर-वाराणसी मार्ग की है। जहां टीडी कालेज के पिछले गेट के समीप बने सड़क पर विशाल खन्दक पार करना वाहन चालकों के लिए नाको चना चबाने जैसा है। इसके कारण लगातार जाम से लोग जूझते रहते है। कल एक उक्त गढ्ढे में फंस गयी और भारी कठिनाई का सामना लोगों को झेलना पड़ा। इस प्रकार मुख्य मार्ग की हालत भी बदहाल है। दुर्घटनायें हो रही है लेकिन प्रशासन इसे ठीक कराने का इन्तजाम नहीं करा रहा है। बरसात में पूरे शहर की हालत जलजमाव से नारकीय बनी हुई है। जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधे है।

Related

news 6386468177371461242

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item