दुकान से जेवर की लूट का खुलासा नहीं

 जौनपुर। जिले के  गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के दुधौरा बाजार स्थित सर्राफा की दुकान में घुसकर व्यापारी को घायल कर लाखों की लूट पाट की घटना का पुलिस तीसरे दिन मंगलवार को भी पर्दाफाश नहीं कर सकी। इससे सर्राफा कारोबारियों में रोष बढ़ रहा है। उनका कहना है कि अब तो दुकानदारी करना भी खतरे का काम बन गया है। ज्ञात हो कि लाइन बाजार क्षेत्र के पचहटिया गांव निवासी सूरज सेठ की दुधौरा चौराहे पर रामकिशन के आभूषण भण्डार पर रविवार को दो पल्सर पर आये बदमाशों ने धावा बोला और दुकान में घुसकर तिजोरी खोलने लगे जब सूरज सेठ ने विरोध किया तो उसे तमंचे की मुठिया से वार कर घायल कर दिया गया। दुकानदार के अनुसार बदमाशों ने तिजोरी खोलकर साढ़े नौ सौ ग्राम सोना, 10 किलो चांदी व 8 हजार नकद लूट कर फरार हो गये। लुटेरों को पकड़ने के लिए एक युवक ने प्रयास किया तो उसे बदमाशों ने गोली मारने के लिए दौड़ा लिया वह छत पर चढ़ गया जहां बदमाश पहुंच गये तो युवक छत से कूद गया। जिससे उसका पैर टूट गया। पुलिस घटना में शामिल बदमाशों की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है।

Related

news 9190292334080706085

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item