एजेन्सी का गेट बन्द मचाया हंगामा
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_17.html
जौनपुर। जिल के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में मारूति एजेन्सी पर शनिवार को ग्रामीणों ने उस समय धावा बोल दिया जब एजेन्सी के नाले का प्रदूषित पानी उनके घरों में प्रवेश कर गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने एजेन्सी के गेट पर ताला बन्द कर बवाल मचाने के बाद जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर जाम लगा दिया। बताते हैं कि उक्त एजेन्सी ने पीछे से जल निकासी के लिए नाला बनाया है। बरसात होने के बाद एजेन्सी के शौचालय का पानी बहकर ग्रामीणों के घर में प्रवेश कर गया तो बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचकर हंगामा मचाने लगे। गेट बन्द था उसे उखाड़ने का प्रयास किया तथा गेट पर अपना ताला बन्द कर दिया। इसके बाद गांव वालों ने सड़क जाम कर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की बात कराकर समस्या का समाधान कराया तथा रास्ता खोलवाया।

