चाकूबाजी में अधेड़ घायल, चार नामजद
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_66.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के नरहन मोहल्ले में जमीनी रंजिश को लेकर एक अधेड़ को चाकुओं के कई वार घायल कर दिया। स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराने के बाद उसे रेफरकर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है। बताते हैं कि उक्त मोहल्ला निवासी शंभू पुत्र तारू का कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार की देर शाम चार लोगों ने शंभू को घेर लिया और उसे पीटने लगे इसी दौरान उसपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने संजय, धीरज, महेन्द्र तथा रणधीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। सभी आरोपी फरार बताये गये हैं।
