मूर्ति स्थापना के लिए निकली कलश यात्रा
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_21.html
जौनपुर। ऐतिहासिक मां चैरा माता मन्दिर का जीर्णाेद्धार एवं मूर्ति स्थापना कार्यक्रम शनिवार से शुरू हो गया । शनिवार को प्रथम दिन मुहूर्त के अनुसार प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक पूजन कार्यक्रम हुआ। नगर के ओलन्दगंज में आयोजित यह धार्मिक अनुष्ठान 5 दिवसीय है। प्रथम दिन कलशयात्रा निकालकर मूर्ति का मण्डप प्रवेश हुआ जिसके बाद वेदी प्रतिष्ठा व पूजन कार्यक्रम किया गया। इस दौरान किये गये जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। बताया गया कि इसी क्रम में 3 जुलाई को वेदी पूजन के साथ जलाधिवास व अन्नाधिवास होगा। 4 जुलाई को वेदी पूजन के साथ फल, पुष्प, मिष्ठान, द्रव्य के बाद धूपाधिवास कार्यक्रम होगा। 5 जुलाई को वेदी पूजन के साथ मूर्ति संस्कार होगा लेकिन इसके पहले नगर भ्रमण किया जायेगा जिसके बाद शय्याधिवास होगा। आयोजन समिति ने बताया कि 6 जुलाई को वेदी पूजन के साथ मूर्ति संस्कार होगा। साथ ही विविध स्नान के बाद प्राण-प्रतिष्ठा किया जायेगा। अन्त में पूर्णाहुति की जायेगी। उसी दिन सायं 6 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन सुनिश्चित है जहां भंवर भांवरा ग्रुप इलाहाबाद के कलाकारों की प्रस्तुति होगी। साथ ही संगीता मौर्या, नितेश सिंह, जुबेर खान, विपुल चैबे भक्ति रस की धारा बहायेंगे। आयोजन समिति के अनुसार 5 जुलाई दिन मंगलवार को दोपहर 12 बजे प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसमें सभी भक्तों की उपस्थिति प्रार्थनीय है।

