पूर्व विधायक ने छोड़ी बसपा बोले बहन जी ने भारी थैली वालों से जोड़ी रिश्तेदारी

भदोही। यूपी की सियासत में अच्छी पकड़ रखने वाली बसपा और उसकी सुप्रीमो बहन मायावती और उनकी पार्टी बुरे दौर से गुजर रहीं है । वह आंतरिक संकट से जूझ रहीं है । स्वामी प्रसाद मौर्य और संस्थापक सदस्य आरके चौधरी के  पार्टी को बाय करने के बाद । यूपी के एक पूर्व विधायक ने मायावती पर टिकट बंटवारे को लेकर गम्भीर आरोप लगाते हुए । बसपा को अलविदा कह दिया । हालांकि विधायक किस पार्टी में जाएँगे यह साफ नहीँ है । लेकिन भाजपा में जाने की पूरी सम्भावना है ।
जौनपुर जिले से बरसठी से पूर्व रहे  विधायक रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी जिला  मुख्यालय ज्ञानपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती पर  टिकट बेचने का आरोप लगाया ।उन्होंने एक नारा देते हुए कहा  'जिसकी जितनी थैली भारी , उसकी उतनी रिश्तेदारी'। मायावती पर आरोप लगाते हुए कहा पार्टी में टिकट बेचने का धंधा हो रहा है । मुझे 2017 चुनाव के लिए भदोही के बाद  बदलापुर और मड़ियाहूं से बारी कर टिकट दिए जाने के बाद काटा गया। यहाँ पार्टी और कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीँ हैं । संगठन का कोई मतलब नहीँ । सिर्फ बहन जी का राज़ चलता है । टिकट की आड़ में दौलत बटोरी जा रहीं है । जिसके बाद हमने पार्टी छोड़ने का फैसला किया । 2007-12 तक जौनपुर के बरसठी से बसपा विधायक रहे रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी पिछले विधानसभा चुनाव में भदोही सीट से दूसरे स्थान रहे । हालांकि वे किस दल का दामन थामेंगे स्थिति साफ नहीँ है । लेकिन भाजपा में जाने की सम्भावना है । क्योंकि इस दौरान बसपा के संस्थापक सदस्य और पूर्वमंत्री  रहे भाजपा नेता दिनानाथ भास्कर भी रहे मौजूद रहे ।हर रोज बसपा के लिए नयी मुसीबत पैदा हो रहीं है ।

Related

news 5582237584067124359

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item