ईद की छुट्टी के बाद खुले बैंकों में उमडी भीड, नेटवर्क ने बढ़ाई मुश्किलें

गौराबादशाहपुर(जौनपुर) वर्ष 2016 में बैंको जैसी जरूरी सेवाओं में छुट्टियों की बहार होनें की वजह से बैंक कर्मियो की तो मौज हो गयी है परन्तु दुश्वारियां झेलनी पड रही है आम जनता को। कस्बे में ईद की छुट्टी तथा कस्बे में लगे एटीएम के कैशलेस हो जानें की वजह से उपभोक्ता इन छुट्टियों में तो हलकान रहे ही वही मात्र एक दिन के लिये शुक्रवार को खुले बैंको में लगन का सीजन होनें के कारण उमडी ग्राहकों की भीड तथा कई बार फेल हुये नेटवर्क ने लोगों की मुश्किलों को खूब बढाया।    
बैंको द्वारा अपनें परिसर में लगाये गये एटीएम तो बैंक के साथ बंद ही रहते है साथ ही साथ इडिया एटीएम तथा आईसीआई के एटीएम भी इन छुट्टियों में कैशलेस हो गये थे जिसकी वजह से नकदी न मिल पानें से क्षेत्र के एटीएम कार्ड धारक दो दिनों की छुट्टियों में परेशान हो उठे। वहीं शुक्रवार को केवल एक दिन के लिये खुले यूनियन बैंक, काशी गोमती सम्युत ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक की शाखाओं में लगन का समय होनें के कारण शादी विवाह की खरीददारी के लिये उमडे ग्राहको की भीड से भी लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। इस भयंकर गर्मी में लाईन में लगी महिलाओं को खासी परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि दोपहर बाद भीड में कुछ कमी आयी तथा उसके बाद आराम से लेन देन का कार्य चला।

Related

news 7743456937301428545

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item