विष खोपरा काटने से लकड़ी व्यवसाई की मौत

  जौनपुर। खेतासराय कस्बे के कासिमपुर वार्ड में शनिवार को  रेलवे स्टेशन के समीप अपनी लकड़ी की दुकान में सोये व्यवसायी को विष खोपड़ा ने काट लिए और उसकी हालात बिगड़ने लगी इलाज के लिए ले जारहे थे की उसने रस्ते में ही दम तोड़ दिया। उक्त वार्ड निवासी मो0 सलाम 40 वर्ष पुत्र इकराम की नगर के स्टेशन के समीप लकड़ी की टाल है उसी में रात में सोया हुआ था सुबह भोर में उसे किसी जन्तु काटने का आभास हुआ देखा तो कुछ स्पष्ट नही हुआ तो वह बे ख्याल होगया तो धीरे धीरे उसकी हालात बिगड़ने लगी वह घर पहुंचा तो हालात बिगड़ता देख परिवार वालों ने उसे इलाज के लेजारहे थे की रस्ते में ही उसने दम तोड़ दिया लकड़ी की टाल में जब खोज बीन हुई तो वहाँ से विषखोप्रा की पुष्टि हुई। मृतक अपने परिवार में सबसे बड़ा था तथा उसके पांच बच्चे भी है जिससे पूरा परिवार शोक मय होगया परिवार वालों ने पंच नामा करके सुपुर्दे खाक कर दिया।

Related

news 255276196073406083

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item