तालाब में डूबने से दादा पोते की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_85.html
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के नदौली गांव में शनिवार को तालाब में डूब रहे दादा को बचाने गये पोते की तालाब में जलसमाधि हो गयी। उक्त गांव निवासी साबिर पुत्र रजई 70 वर्ष गांव के ही तालाब में मछली पालन होने के कारण उसमे बाँस व खंझाल डाला हुआ था । उक्त वृद्ध उसी बाँस को तालाब से निकालने गया था और अचानक डूबने लगा । चीख पुकार सुनने के बाद खानदानी पोते इश्तियाक पुत्र इमितियाज़ 16 वर्ष बचाने के लिए दौड कर पानी में गया और वह भी डूबने लगा और दोनों की डूबने के कारण मौत हो गई । गांव में यह खबर सुनते ही कोहराम मच गया करुण कंदन के साथ शोक संवेदना प्रकट करने वालों का ताँता लगा ग्रामीणों ने पंच नामा करके अंतिम संस्कार कर दिया।
