हादसे में एक की मौत दूसरा घायल
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_48.html
 जौनपुर। जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव के समीप कार के धक्के से बाइक सवार की मौत हो गयी और दूसरा घायल हो गया। बताते हैं कि शुक्रवार को बैगनार कार यूपी 66 डी -8456 बटाऊबीर की तरफ से बदलापुर की तरफ आ रही थी कि दाऊदपुर गाँव के समीप बाइक सवार 40 वर्षीय राम प्रकाश पुत्र राम अजोर तथा 22 वर्षीय रंजीत कुमार पुत्र राम सूरत निवासी बनकट लोदी थाना महाराजगंज कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया । जिससे राम प्रकाश की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा रंजीत कुमार गभीर रूप से घायल हो गया । घायलावस्था में ग्रामीणों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बदलापुर लाया गया जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए जौनपुर रेफर कर दिया गया । ड्राइवर गाड़ी छोड़ फ़रार हो गया। 
