झुलसी वृद्धा ने तोड़ा दम
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_81.html
 जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के तारगहना गांव में बृहस्पतिवार को संर्दिग्ध हालात में गैस से झुलस जाने पर जेठानी की मौके पर ही मौत हो गई थी तथा देवरानी बुरी तरह झुलस गई थी । जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था । शुक्रवार को उक्त वृद्धा ने भी दम तोड़ दिया। ज्ञात हो कि उक्त गांव निवासी रामभवन की पत्नी मनोरमा की मौके पर ही मौत हो गई थी तथा रामअशीष की पत्नी राधिका 55 वर्ष बुरी तरह झुलस गई थी जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था उसने भी दम तोड़ दिया । संदिग्ध हाल में मनोरमा की मौत हुई  थी जिसके शरीर पर गहरा घाव का निशान था और खून से लतफथ थी । पुलिस मामले की जाँच कर रही है तथा अभी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आना बाकी है तभी मामले की गुत्थी सुलझेगी ।

