पुराने व टुकड़ा ईट से सड़क बनाने का ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_51.html
जलालपुर(जौनपुर) क्षेत्र के नेवादा ग्राम स्थित कुम्हार और धोबी बस्ती से
वाराणसी-जौनपुर सड़क मार्ग को जोड़ने के निर्माणाधीन खड़न्जा मार्ग पर पुराना
और टुकड़ा वाला ईट का प्रयोग करने से ग्रामीणों मे आक्रोश है।इसे लेकर
ग्रामीणों ने शुक्रवार को अजय सिंह के नेतृत्व मे विरोध प्रर्दशन
किया।ग्रामीणों ने कहा कि वारिस के मौसम मे इधर से नेशनल हाइवे तक पहुँचने
मे अत्यधिक कठिनाई होती है।
उधर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सभाजीत सरोज ने कहा कि काम को रोक दिया गया है।ईट बदलवा कर नया लगवाया जायेगा।
उधर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सभाजीत सरोज ने कहा कि काम को रोक दिया गया है।ईट बदलवा कर नया लगवाया जायेगा।

