कूयें में गिरने से वृद्ध की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_486.html
जौनपुर । जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम करमही में बीती रात कुयें में गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गयी। बताते हैं कि 75 वर्षीय विजय नाथ मिश्रा उस समय कूए में जब वे अपने पाही पर सो रहे थे तथा लघु शंका का निवारण करने उठ कर जा रहे थे कि कूए में गिर गये। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुँच कर उन्हे कूयें से बाहर निकाला । जिन्हें उपचार हेतु चिकित्सक यहां ले जाया गया जहाँ मृत घोषित कर दिया ।
