एक का खुलासा नहीं, दूसरी लूट चुनौती
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_897.html
जौनपुर। जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के दुधौरा चौराहे पर बीते रविवार को सर्राफ की दुकान से दुस्साहसिक तरीके से हुई सोने चांदी की लाखोें की लूट की घटना का पुलिस खुलासा नहीं कर पायी कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के अमिहित पुलिया के पास एक फाइनेन्स कम्पनी के संचालक से मंगलवार को सांय हुई लूट ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दिया। गौराबादशाहपुर में जहां दिनदहाड़े लूट हुई तो केराकत में शाम ढले। अपराधी लूट को अंजाम देने के बाद चम्पत हो जाते हैं और पुलिस का कहीं अता पता नहीं रहता। इसके बाद होती हैं चेकिग का नाटक ओर कमाई । पुलिस कहां गश्त करती है और इसकी निगरानी की जाती है अथवा नहीं, थानाध्यक्ष कहां आराम फरमाते हैं इसका जबाब मांगा जाता है या नहीं यह तो पुलिस के अधिकारी ही जान सकते है। । लूट के बाद पुलिस लकीर पीटती नजर आती है और परिणाम ढाक के तीन पात ही साबित होते हैं। ज्ञात हो कि केराकत में लूट का शिकार फाइनेन्स कम्पनी के संचालक नव यादव निवासी बलुआ जनपद चन्दौली हुआ जो केराकत क्षेत्र के परमानन्दपुर, नदौली, डेढुवाना तथा भैरोभानपुर से समूह से इकठ्ठा की गयी धनराशि लेकर लालगंज आजमगढ़ जा रहा था। इस घटना से व्यापारी और समूह के सचालकों में दहशत व्याप्त है।

