सडक पर जलभराव होने से आवागमन मे दिकक्त
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_53.html
जौनपुर। मुॅगराबादशाहपुर में कस्बे के अंदर जाने वाली मुख्य सडक मार्ग पर पानी का
जलभराव हो जाने से लोगों को आवागमन मे दिकक्तों का सामना करना पडता है।
बताते चले कि लोगों को पानी मे आने जाने मे जहाॅ जोखिम उठानी पडती है वही
उनका कपडा गंदे पानी से खराब हो जाता है। पुरूष तो किसी तरह निकल जाते है
वही महिलाओं को लज्जा ताख पर रखंकर धोती उठाकर पानी से गुजरना पड रहा है।
ज्ञातव्य है कम पानी थम नही पाडी है इस लिए नाली का गंदापानी सडक पर बहना
लाजिमी है।
स्कूल मे पानी का जल भराव होने से पठन पाठन बाधित
मुॅगराबादशाहपुर नगर क्षेत्र मे मोहल्ला पकडी मे स्थित प्राइमरी स्कूल मे
पानी का जलभराव होने से बच्चों के पठन पाठन मे दिक्कतों का सामना करना पड
रहा है। ज्ञातव्य है। कि एक तो यहाॅ के छात्र-छात्राओं को पढने के लिए भवन
नही है। उक्हे गर्मी बरसात व जाडा मे टीनसेट के नीचे पढना पडता हैै। बारिश
के दिनों मे बच्चोे को पानी से होकर गुजरना पडता है। जो नौनिहालो के लिए
जोखिय भरा होता है। लोगो का कहना है कि भवन व्यवस्था मे उक्त विधालय मानक
के विपरीत चल रहा है। जिसे शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ही बता सकते
है। प्रधानघ्यापक उमाकान्त विश्वकर्मा ने बताया कि स्कूल का धरातल नीचे
होने के कारण बारिश के दिनों मे मछलीशहर रोड पर बनी नाली का सारा पानी
स्कूल मंे बहकर आता है।

