जिलाधिकारी ने फल वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

 जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज प्रातः 9 बजे अभिनव प्राथमिक विद्यालय शीतला चौकिया विकास खण्ड धर्मापुर में आयोजित फल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित कर किया। ऋषिकेश त्रिपाठी ने विधिवत पूजा अर्चना एवं शंख ध्वनि कर जिलाधिकारी का स्वागत किया। विद्यालय की छात्राए कु0 शालिनी, शालवी, शगुन, सीटू द्वारा सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने बच्चों से जानकारी प्राप्त किया कि पहले के विद्यालय तथा आज अभिनव विद्यालय होने पर कैसा महसूस आप सब कर रहे है। बच्चों ने बताया कि बहुत ही अच्छा लग रहा है। जिलाधिकारी ने बच्चों से कहा कि सभी बच्चे 100 प्रतिशत उपस्थित हो। ग्राम प्रधान अश्विनी तिवारी, खण्ड शिक्षाधिकारी ममता सरकार ने जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी को बुके देकर स्वागत किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्रीमती तारा देवी ने खण्ड विकास अधिकारी धर्मापुर प्रियंका सिंह को बुके देकर स्वागत किया। जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक सोमवार को मौसमी फल वितरण के तहत विद्यालय में उपस्थित लगभग 160 छात्र-छात्राओं को फल वितरण किया। उन्होंने बताया कि शासन की मंसा कि अनुरूप हर बुधवार को बच्चों को दुध भी वितरण किया जायेगा, जिससे बच्चे स्वस्थ्य रहकर शिक्षा ग्रहण कर पायेगे। माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा ग्रीन यू0पी0 क्लीन यू0पी0 के तहत शैलेन्द्र निषाद वन विभाग ने जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कराया गया। जिलाधिकारी ने सभी बच्चों एवं अभिभावकों तथा अध्यापकों से अपील किया कि एक वृक्ष अवश्य लगाये तथा उसकी देखभाल भी करे। जिलाधिकारी को खण्ड विकास अधिकारी प्रियंका सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सरकार, प्रधानाध्यापिका तारा देवी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अभिनव विद्यालय बनाने में ब्लासम स्कुल के प्रबन्धक शम्स अब्बास, सुधीर दत्त तिवारी का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर मध्यान्ह् भोजन प्रभारी अरूण कुमार मौर्य, ब्लाक प्रभारी अजय कुमार मौर्य, चन्द्र शेखर गुप्ता, राधारमण तिवारी तथा विद्यालय के अध्यापिका श्रीमती सबिता सिंह, पूजा सिंह, मनोयोगिता सिंह, लक्ष्मी, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लालजी तिवारी ने किया।    

Related

featured 5179302156649522563

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item