अनिल सिंह परिवर्तन को दी गयी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_71.html
जौनपुर। परिवर्तन ने छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय होकर समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते थे। भाजपा में विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने निष्ठा के साथ संगठन के कार्यो का अंजाम दिया। उनका निधन भाजपा व समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके साथ है। यह बातें सांसद डा. कृष्ण प्रताप सिंह केपी ने अपने प्रतिनिधि अनिल सिंह परिवर्तन के निधन पर गहरा शोक जताते हुए कही। सांसद प्रतिनिधि अनिल सिंह परिवर्तन की असामयिक निधन पर जगह-जगह शोकसभा कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। भाजपा सांसद डा. कृष्ण प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनसंपर्क कार्यालय मियांपुर में हुई शोक सभा में सांसद प्रतिनिधि अनिल सिंह परिवर्तन को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रताप सिंह, राकेश तिवारी, कृष्ण कुमार जायसवाल, प्रशांत सिंह रिंकू भागवत पांडेय, अजय सिंह, सुनील यादव ने शोक संवेदना व्यक्त की

