भदोही : स्थापना दिसव पर बोले सांसद दुग्ध उत्पादन और जल संरक्षण में यूपी में अव्वल भदोही
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_78.html
भदोही। ज़िले के 22वें स्थापना दिवस
के अवसर पर गुरूवार को भदोही नगर स्थित एक प्रतिष्ठान में सोशल विजन व
कार्पेट काम्पैक्ट द्वारा 'हमार भदोही' कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें
जनपद के भविष्य के संभावनाओं पर चर्चा की गयी। इस चर्चा में जनप्रतिनिधि,
प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी सहित समाज के सभी वर्गो से विशिष्टजनों ने भाग
लेकर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में बोलते हुए भदोही लोकसभा से सांसद
वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि उन्हे बहुत खुशी मिलती है जब जिले के विकास को
लेकर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होने कहा कि भदोही पूरे
विश्व में कालीन के लिए जाना जाता है लेकिन जनपद के स्थापना दिवस पर हम सभी
संकल्प लें कि यह जनपद पूरे विश्व में सबसे अधिक दुग्ध उत्पादन और जल
संरक्षण के लिए जाना जाय। उन्होने कहा कि आज जनपद कई योजनाओं से जुड़ कर
लोगों द्वारा कई हजार लीटर दुध का उत्पादन किया जा रहा है। इससे एक तरफ
बेरोजगारी दूर हो रही है साथ ही शुद्व दुध से जनपदवासी स्वथ्य हो रहे हैं।
उन्होने कहा कि जनपद में बड़े पैमाने पर तालबों की खोदाई हुई और 46
किलोमीटर के क्षेत्र में भदोही से गुजरी मोरवा नदी के पुर्नजीवन का अभियान
चल रहा है इससे जल संरक्षण में का काफी मदद मिलेगी और इससे कृषि के क्षेत्र
में बड़ा बदलाव आयेगा, किसानों को खेतों के सिचाई के लिए पानी आसानी से
मिलेगा और इससे जनपद का विकास बढ़ेगा।कार्यक्रम मे बोलते हुए जिलाधिकारी
प्रकाश विंदु ने जनपद वासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाए देते हुए कहा
कि 22 वर्ष में उन्हे भी एक वर्ष से अधिक समय इस जनपद में कार्य करने का
अवसर मिला। उन्होने कहा कि जनपद संभावनाओं से भरा हुआ है। यहां के कालीन
उद्योग में लगे हस्तशिल्पियों को देखकर यह लगता है कि भदोही वासियों में
सीखने की भावना है। कला को बढ़ाने के लिए प्रदेश स्तर पर प्रयास चल रहे हैं
और इसे हर हाल में आगे बढ़ाना है। उन्होने कहा कि भदोही में बन रहा कारपेट
मार्ट जनपद के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। सड़कों और ओवरब्रिजों
का निर्माण होने से बदलाव हो रहा है। यहां के चौराहाें को सुन्दर बनाने के
लिए प्रयास होने चाहिए और इसमें जनता का सहयोग अपेक्षित है। इससे यहां के
उद्योग को लाभ मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी काम हो रहे हैं। गंगा
के किनारे के गावों को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा
रहा है लेकिन इसके लिए जन जागृति की आवश्कता है। जनता के सहयोग से औा
जागरूकता से गावाें को खुले में शौच मुक्त बनाना ही होगा।पुलिस अधीक्षक
डा.अरविंद भूषण पाण्डेय ने कहा कि जिले के विकास के साथ साथ्ज्ञ पुलिस का
भी विकास होता है। यहां फायर स्टेशन बन कर जल्द ही शुरू हो जायेगा जिससे आग
लगने की घटनाओं पर काबू पाया जा सकेगा साथ ही जनपद में सुरक्षा व्यवस्था
को मजबूत किया जा रहा है। सुरक्षा की भावना से दूसरे स्थानों से व्यवसाई
आकर इस जनपद में व्यवसाय करेंगे और विकास की गति को बढ़ाने में सहायक सिद्व
होंगे।
विधायक जाहिद बेग ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने इस जिले की नीव रखी थी और आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा जनपद में विकास के बड़े कार्य कराए जा रह हैं। उन्होने चिंता जताते हुए कहा कि जनपद में कलेक्ट्रेट और विकास भवन दोनों अलग-अलग स्थानों पर स्थित है इससे जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि यह एक गंभीर मसला है इसके लिए एक जुट होकर विकास भवन और कलेक्ट्रेट को एक छत के नीचे लाने के प्रयास किए जाने चाहिए। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्विकि ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि हर कालीन निर्यातकों को अपने घर के बाहर पेड़ लगाने चाहिए। निर्यातकों के पास व्यवस्थाएं व सुविधाए होती है ऐसे में वे पेड़ों की देखभाल अच्छी तरह कर पर्यावरण संरक्षण करने का बड़ा कार्य कर सकते हैं। हमार भदोही कार्यक्रम के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में आए हुए लोगों का आभार प्रकटकर करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की आवश्यकता इसलिए पड़ी कि जनपद के लोग एक मंच पर राजनीति से दूर होकर जिले के विकास के लिए चर्चा करें और अपने विचार रखें। विचारों से बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आर.पी. मिश्रा ने भी जनपद के विकास के संभावनाओं पर अपने विचार व्यक्त करते हुए जनता से प्लान देने की अपील की है। उन्होने कहा कि जनता द्वारा रखे गए विचारों पर कार्य कर विकास की गति को बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा।
कायर्क्रम के सह संयोजक संतोष गुप्ता व महेश जायसवाल, रवि पाटोदिया, विनय कपूर उपाध्यक्ष यूपीईपीसी, अब्दुल रब अंसारी द्वितिय उपाध्यक्ष सीईपीसी, विकास यादव ब्लाक प्रमुख भदोही, सराेज पाण्डेय, पियूष बरनवाल, डा. आरके पटेल, दिलीप गुप्ता, इम्तियाज अंसारी, रामगोपाल गोयल, अजय काबरा, सरवर सिद्विकि, संगीता खन्ना सहित सैकड़़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।इन्हे किया गया सम्मानित कार्यक्रम में अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए कई संस्थाओं और लोगों को समानित किया गया। हमार भदोही द्वारा पतंजलि योग समिति के संदेश योगी व धीरज सिंह, तारा अक्षर के राकेश, भारतीय कल्याण समिति, दिव्यांगों के लिए कार्य कर रहे डा. शैलेश पाठक, संगीता तिवारी, महिला जागरूकता मंच की संगीता खन्ना, शिवरतन श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय में खुद के धन से प्रोजेक्टर द्वारा शिक्षा दे रहे अरविंद पाल, औषधिय खेती कर रहे निर्यातक से किसान बने किशोर चन्द्र बरनवाल सहित कई अन्य लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विधायक जाहिद बेग ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने इस जिले की नीव रखी थी और आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा जनपद में विकास के बड़े कार्य कराए जा रह हैं। उन्होने चिंता जताते हुए कहा कि जनपद में कलेक्ट्रेट और विकास भवन दोनों अलग-अलग स्थानों पर स्थित है इससे जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि यह एक गंभीर मसला है इसके लिए एक जुट होकर विकास भवन और कलेक्ट्रेट को एक छत के नीचे लाने के प्रयास किए जाने चाहिए। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्विकि ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि हर कालीन निर्यातकों को अपने घर के बाहर पेड़ लगाने चाहिए। निर्यातकों के पास व्यवस्थाएं व सुविधाए होती है ऐसे में वे पेड़ों की देखभाल अच्छी तरह कर पर्यावरण संरक्षण करने का बड़ा कार्य कर सकते हैं। हमार भदोही कार्यक्रम के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में आए हुए लोगों का आभार प्रकटकर करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की आवश्यकता इसलिए पड़ी कि जनपद के लोग एक मंच पर राजनीति से दूर होकर जिले के विकास के लिए चर्चा करें और अपने विचार रखें। विचारों से बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आर.पी. मिश्रा ने भी जनपद के विकास के संभावनाओं पर अपने विचार व्यक्त करते हुए जनता से प्लान देने की अपील की है। उन्होने कहा कि जनता द्वारा रखे गए विचारों पर कार्य कर विकास की गति को बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा।
कायर्क्रम के सह संयोजक संतोष गुप्ता व महेश जायसवाल, रवि पाटोदिया, विनय कपूर उपाध्यक्ष यूपीईपीसी, अब्दुल रब अंसारी द्वितिय उपाध्यक्ष सीईपीसी, विकास यादव ब्लाक प्रमुख भदोही, सराेज पाण्डेय, पियूष बरनवाल, डा. आरके पटेल, दिलीप गुप्ता, इम्तियाज अंसारी, रामगोपाल गोयल, अजय काबरा, सरवर सिद्विकि, संगीता खन्ना सहित सैकड़़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।इन्हे किया गया सम्मानित कार्यक्रम में अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए कई संस्थाओं और लोगों को समानित किया गया। हमार भदोही द्वारा पतंजलि योग समिति के संदेश योगी व धीरज सिंह, तारा अक्षर के राकेश, भारतीय कल्याण समिति, दिव्यांगों के लिए कार्य कर रहे डा. शैलेश पाठक, संगीता तिवारी, महिला जागरूकता मंच की संगीता खन्ना, शिवरतन श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय में खुद के धन से प्रोजेक्टर द्वारा शिक्षा दे रहे अरविंद पाल, औषधिय खेती कर रहे निर्यातक से किसान बने किशोर चन्द्र बरनवाल सहित कई अन्य लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

