जौनपुर में धूमधाम से मनाया गया रथ महोत्सव का आयोजन

शोभायात्रा में विराजमान रहे जगन्नाथ, बलभद्र व शुभद्रा जी
    जौनपुर। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को रथ महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भगवान जगन्नाथ जी के अलावा बलभद्र एवं शुभद्रा की शोभायात्रा निकाली गयी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। इस दौरान शोभायात्रा को जहां भक्त रस्सा पड़कर नंगे पांव खींच रहे थे, वहीं आगे-आगे भक्त शोभायात्रा में विराजमान भगवान के स्वागत में सफाई कर रहे थे। देखा गया कि सायं 4 बजे जगन्नाथ मंदिर रासमण्डल से शोभायात्रा निकाली गयी जो नगर भ्रमण करते हुये पुनः मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त हो गया। शोभायात्रा में भगवान जगन्नाथ सहित अन्य के काष्ठ निर्मित रथ को भक्त रस्सी से खींचते हुये जयकारे लगा रहे थे। शोभायात्रा में संतोष गुप्ता, दिनेश प्रकाश कपूर, रवि गुप्ता, रवि मिंगलानी, अनिल अस्थाना सहित सैकड़ों महिला, पुरूष, बच्चे, बूढ़े आदि शामिल रहे। इसी क्रम में श्री जगन्नाथ जी मंदिर उर्दू चैराहा से शोभायात्रा निकाली गयी जो क्षेत्र भ्रमण करते हुये पुनः मंदिर परिसर में पहुंचकर समाप्त हो गयी। इस दौरान लोगांे में प्रसाद वितरित किया गया। शोभायात्रा में अश्वनी सहगल, राजेश सोनी, शनि केशरी, गौरव सोनी, सूरज सोनी के अलावा सैकड़ों श्रद्धालुजन शामिल रहे।

Related

news 7740969566674608601

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item