12 अगस्त को होगा कैम्पस सलेक्शन का आयोजन
https://www.shirazehind.com/2016/08/12.html
जौनपुर। जगत नारायण तिवारी औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र बांसदेव पट्टी-मड़ियाहूं मंे होण्डा कम्पनी द्वारा कैम्पस सलेक्शन का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुये केन्द्र के योगेश शुक्ला ने बताया कि यह आयोजन 12 अगस्त दिन शुक्रवार को होगा। प्राचार्य जय प्रकाश पाण्डेय ने केन्द्र के उत्तीर्ण एवं इस वर्ष सम्मिलित चतुर्थ सेमेस्टर के सभी छात्रों से कहा कि उक्त तिथि को सुबह 10 बजे उपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि दूसरी आईटीआई के छात्र उक्त कैम्पस सलेक्शन में भाग लेने हेतु 11 अगस्त की शाम 4 बजे तक अपना पंजीकरण करा लें।