जिलाधिकारी ने विद्युत कार्यो की किया समीक्षा

जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर विद्युत अधिकारियों के साथ समीक्षा किया। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामनारायण यादव ने बताया जिसमें राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में जिले में अब तक कराये गये कार्यों की सूची जिला विकास अधिकारी के माध्यम से सभी खण्ड विकास अधिकारियों को प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी ने शीघ्र जॉचकर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने 33 केवीए के बन रहे विद्युत सब स्टेशनों की समीक्षा किया तथा उन्होंने अधि0अभियन्ता विद्युत तृतीय एस सी सोनोदिया को 10 अगस्त तक कार्य प्रारम्भ कराने का निर्देश दिया। अधि0अभि0 विद्युत द्वितीय बीबी सिंह ने बताया कि कार्यदायी संस्था द्वारा 132 केवीए उकनी से मुगराबादशाहपुर, सुजानगंज, कटोरा में 18 अगस्त तक 33 केवीए के सबस्टेशनों को चालू करा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि तरहटी में 33 केवीए विद्युत सबस्टेशन बनकर तैयार है बीच में रेलवे लाइन के लिए अनुमति के लिए औपचारिकता पूर्ण कर लिया गया है। अनुमति मिलते ही कार्य हर-हालत में सितम्बर 2016 तक चालू करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने आये दिन जल रहे टांस्फार्मरों की समीक्षा किया तथा एक सप्ताह में समस्या का निदान करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नगर में अंडरग्राउड केबिल डालने का कार्य 10 अगस्त तक कार्य प्रारम्भ कर हर-हालत में 31 अगस्त तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कैम्प कार्यालय पर स्थापित विद्युत कन्ट्रोल रूम नम्बर 261313 से किये गये फोन का तत्काल संज्ञान लेकर ठीक करवाने का निर्देश दिया। अधी0अभि0 विद्युत ए0के0 मिश्र को सभी कार्यो की निरन्तर समीक्षा कर समय से कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अधि0अभि0 विद्युत प्रथम बी के गुप्ता, स्टोर इंचार्ज सुरेन्द्रनाथ ट्रासमीशन इलाहाबाद से आर के वर्मा, डीएसटीओ रामनारायण यादव आदि उपस्थित रहे। 

Related

featured 7900216076778759505

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item