जनक कुमारी इण्टर कालेज प्रगति के पथ पर, साईन्स लैब का 15 अगस्त को एमएलसी प्रिशू करेगें उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2016/08/15_14.html
जौनपुर। जनक कुमार हाई स्कूल को इस वर्ष आर्ट और विज्ञान विषय से इण्टर की मान्यता मिल गयी है। इस विद्यालय को इण्टर की मान्यता मिलने से आस पास के इलाके के लोगो में खुशी की लहर दौड़ गयी है। इण्टर की कक्षाओ को चलाने के लिए कई कमरो का निर्माण सदर विधायक नदीम जावेद डा0 रजनीश श्रीवास्तव और आम जनता के सहयोग से किया गया है। साईन्स के लिए एक डिग्री कालेज के स्तर का लैब एमएलसी बृजेश सिंह प्रिशू के सहयोग निर्माण किया गया है। इसका उद्घाटन प्रिशू सिंह 15 अगस्त के मौके पर करेंगे।
कालेज के प्रिंसपल जंगबहादुर सिंह ने बताया कि मैने इस कालेज का कार्यभार सन् 2012 में ग्रहण किया था। उस समय यह विद्यालय चल रहा था लेकिन क्लास रूम की कमी के कारण पठन पाठन में काफी कठिनाईयां आ रही थी। मैने अपने दोस्तो करीबी रिश्तेदारो और शुभचिंतको का एक भोज आयोजित किया। भोज में ही मैने इस विद्यालय के लिए सहयोग मांगा तो सभी अपनी अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग किया। जिसका परिणाम है आज चार वर्षो से लगातार निमार्ण कार्य चल रहा है। दोस्तो के सहयोग के बाद मैने सदर विधायक नदीम जावेद से सम्पर्क किया तो उन्होने एक कमरा अपने निधि से बनवाया। उसके बाद नगर प्रख्यात चिकित्सक से बात किया तो उन्होने भी दो लाख रूपये की सहायता दिया। एमएलसी प्रिशू से अनुरोध किया तो उन्होने साईन्स लैब बनाने में पूरा सहयोग किया। यह डिग्री कालेज के स्तर का लैब बनकर तैयार हो गया है। उसका उद्घाटन 15 अगस्त को प्रिशू करेंगे।
कालेज के प्रिंसपल जंगबहादुर सिंह ने बताया कि मैने इस कालेज का कार्यभार सन् 2012 में ग्रहण किया था। उस समय यह विद्यालय चल रहा था लेकिन क्लास रूम की कमी के कारण पठन पाठन में काफी कठिनाईयां आ रही थी। मैने अपने दोस्तो करीबी रिश्तेदारो और शुभचिंतको का एक भोज आयोजित किया। भोज में ही मैने इस विद्यालय के लिए सहयोग मांगा तो सभी अपनी अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग किया। जिसका परिणाम है आज चार वर्षो से लगातार निमार्ण कार्य चल रहा है। दोस्तो के सहयोग के बाद मैने सदर विधायक नदीम जावेद से सम्पर्क किया तो उन्होने एक कमरा अपने निधि से बनवाया। उसके बाद नगर प्रख्यात चिकित्सक से बात किया तो उन्होने भी दो लाख रूपये की सहायता दिया। एमएलसी प्रिशू से अनुरोध किया तो उन्होने साईन्स लैब बनाने में पूरा सहयोग किया। यह डिग्री कालेज के स्तर का लैब बनकर तैयार हो गया है। उसका उद्घाटन 15 अगस्त को प्रिशू करेंगे।