भदोही में कालीन कम्पनी के गोदाम में लगी आग से करोड़ों नुकसान
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_607.html
आग पर काबू पाने के लिए फायर की पांच गाड़िया लगी रही । मिर्ज़ापुर से आई पुलिस की रेस्क्यू टीम ने भी मोर्चा सम्भला।आग लगने का कारण बिजली शार्ट सर्किट बताया गया है । इस हादसे में कम्पनी का करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है ।
भदोही कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार स्थित समर बहादुर सिंह का शिवांग रग्स नामक कालीन कंपनी है। कालीन कंपनी के गोदाम में शनिवार की रात लगभग 12:30 बजे तेज धुआं तथा आग की लटपे उठने लगी। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी। देखते ही देखते कालीन कंपनी पूरी तरह आग से घिर गयी। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियों ने आग पर किसी तरह काबू पाया। उधर कालीन कंपनी के मालिक समर बहादुर सिंह का कहना है कि कालीन गोदाम में लगी आग से करोड़ों रूपये के कालीन राख हो गए । आग लगने का कारण विधुत शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।इस घटना में कम्पनी को काफी नुकसान उठना हुआ ।