कमलापति पाण्डेय की मनायी गयी 17वीं पुण्यतिथि

   जौनपुर। महापुरूषों के आत्माएं कहीं जाती नहीं है, बल्कि उनके कर्मस्थल में ही विलीन हो जाती है जिन्हें हम दिव्य आत्माएं कहते हैं और वह आज भी हमारा मार्गदर्शन करती हैं। उक्त बातें श्री कमलापति पाण्डेय इण्टर कालेज में संस्थापक कमलापति पाण्डेय की 17वीं पुण्यतिथि पर प्रधानाचार्य डा. शंकराचार्य तिवारी ने कही। इसी क्रम में प्रबन्धक संजीव पाण्डेय ने कहा कि पंडित जी की कृत्यों पर चलना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रवक्ता शिवशंकर निर्मल ने कहा कि पंडित जी द्वारा लगाये गये इस विद्यालय रुपी वृक्ष को सीचना ही हमारा व विद्यालय परिवार का कर्तव्य है। इसके पूर्व विद्यालय प्रांगण में स्थापित पंडित जी की प्रतिमा पर विद्यालय परिवार द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। साथ ही केपी पाण्डेय आईटीआई कालेज जफराबाद एवं केएमपी इण्टरनेशनल स्कूल जफराबाद का संयुक्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्धक संजीव पाण्डेय तथा संचालन ओम प्रकाश चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर शिवशंकर निर्मल, जितेन्द्र कुमार, सनाउल्लाह अंसारी, भवन तिवारी, गौरीशंकर यादव, संदीप पाण्डेय, मुस्तकीम अंसारी के अलावा तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।

Related

news 31323851871967679

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item