2017 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी, बोले शिवपाल

आजमगढ़। प्रदेश सरकार के लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल यादव कहा कि काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अपराध के मामले में सवाल उठाने वाले के जिम्मे कोई काम नहीं है। उन्हें सिर्फ बयानबाजी करनी है। यूपी में अपराध होने पर खुलासे भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और आगामी 2017 के चुनाव में पार्टी इससे भी ज्यादा बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनायेंगी। आजमगढ़ में पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव की माता के त्रयोदशाह एंव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हाजी युनूस की मृत्यु के बाद अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि यूपी में विकास के दम पर समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी। समाजवादी पार्टी का किसी भी दल से तालमेल नही करेगी। पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। चुनाव की घोषणा होते ही प्रत्याशी घोषित कर दिये जाएंगे। मायावती द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त कहे जाने और मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगने के सवाल पर यादव ने कहा कि अब मायावती के जिम्मे कोई काम नहीं रह गया है। उनका अपना घर ढह चुका है। मंत्री शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी जनता के साथ बहुत वादे किये लेकिन एक भी पूरे नहीं हुए। 15 लाख गरीबों के खाते में देने का वादा किया लेकिन पूरा नहीं हुआ। जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार ने 5 सौ रूपया प्रतिमाह गरीबों के खाते में सीधे पहुंचा दिया। उनके संसदीय क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने एक हजार करोड़ रूपये विकास के लिए बजट दिया है। उन्होंने कहा कि सपा ने जो कहा जो वादा किया उसे उसने पूरा करने का काम किया है।

Related

news 226582277667279072

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item