शिराज ए हिन्द डॉट कॉम की खबर का असर, बीएसए ने बंद कराया अमान्य विद्यालय
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_964.html
जलालपुर (जौनपुर) क्षेत्र के अमाऩ्य विद्यालय के विरुद्ध चलाए जा रहे
अभियान के तहत बीएसए गजराज प्रसाद यादव ने शुक्रवार के दिन जलालपुर चौराहे
पर स्थित एम एन एम शिक्षण संस्थान तथा नेशनल पब्लिक स्कूल पराऊगंज एवं एस
एन ग्लोबल पब्लिक स्कूल रायगंज भाऊपुर पर आकस्मिक छापा मारकर बंद करा दिया
तथा स्कूल में पढ़ने आये बच्चों की छुट्टी कर दिया गया इस बीच अमान्य
विद्यालय के संचालको से नोक झोक भी हुई। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया
कि शीघ्र ही इन विद्यालयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जाएगी। इन
अमान्य विद्यालयों की खबर 8 अगस्त को शिराज ए हिन्द डॉट कॉम ने प्रमुखता से
प्रकाशित किया था।