अनशन पर बैठे पूर्वमंत्री का ऐलान 15 अगस्त से होगा आमरण अनशन
https://www.shirazehind.com/2016/08/15.html
भदोही। जनपद के औराई थाना क्षेत्र के कयरमऊ
में मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर 25 जुलाई को स्कूल की वैन की हुई ट्रेन से
टक्कर में आठ बच्चों के मौत के मामले में पूर्व मंत्री व भाजपा नेता
दीनानाथ भाष्कर आरोपी वैन चालक राशिद खान की ब्रेन मैपिंग कराने की मांग को
लेकर क्रमिक अनशन व धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। औराई थाने के सामने स्थित
दुर्गापूजा स्थल पर शुक्रवार को उनके धरना प्रदर्शन का तीसरा दिन रहा। जहां
पूर्व मंत्री ने कहा कि मांगे पूरी न होने पर 15 अगस्त से आमरण अनशन किया
जायेगा।
उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस क्षेत्राधिकारी और उप
जिलाधिकारी औराई द्वारा दबाव बनाया जा रहा है कि धरना प्रदर्शन समाप्त कर
दिया जाय। उन्होने कहा कि उनकी मांग है कि आरोपी चालक राशिद खान का ब्रेन
मैपिंग होना चाहिए। जिला प्रशासन को प्रदेश सरकार या न्यायालय से ब्रेन
मैंपिंग का आदेश लें उसी के बाद यह धरना समाप्त होगा नहीं तो यह धरना चलता
रहेगा और 15 अगस्त को तिरंगा झंडा फहराने के बाद 15 लोग आमरण अनशन पर
बैठेंगे। उन्होने कहा कि उन 15 लोगों का नाम गुप्त रखा गया है ताकि उन्हे
प्रशासन द्वारा गिरफ़तार न किया जा सके। धरना स्थल पर पूर्व मंत्री के साथ
मृतक बच्चों के गांव के ग्रामीण और बच्चों के परिजन भी मौजूद रहे।ज्ञात हो
कि टेंडर हर्ट स्कूल की वैन की टक्कर ट्रेन से हो गयी थी जिसमें आठ बच्चों
की मौत के साथ आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए थे। इसे लेकर आरोप लगाया
जा रहा है कि यह एक हादसा नहीं शाजिश भी हो सकती है इसलिए चालक की ब्रेन
मैपिंग कराए जाने की मांग की जा रही है।