रोटरी क्लब जौनपुर का 52वाँ पद ग्रहण समारोह सम्पन्न

जौनपुर। वर्ष 2016-17 के लिये रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा 52 वाँ पद ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर  यादव व चेयर मैन दिनेश टण्डन विशिष्ठ अतिथि के रूप में तथा कार्यकम की अध्यक्षता वाराणसी से पधारे रोटरी क्लब डिस्टिक्ट 3120 के पूर्व मंडलाध्यक्ष उत्तम अग्रवाल मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि वर्तमान उप मंडलाध्यक्ष देवेन्द्र मोहन गुप्ता द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन से किया। जनपद कार्याकारिणी के अंतर्गत अध्यक्ष आशीष चौरसिया, सचिव रविकांत जायसवाल तथा कोषाध्यक्ष के रूप में डाॅ क्षितिज शर्मा ने कार्यभार संभाला। गत निर्वतमान अध्यक्ष प्रदीप सिंह तथा निर्वतमान सचिव नवीन सिंह को सभा द्वारा विदाई दी गई । गत सचिव नवीन सिंह द्वारा वर्ष 2015-16 में किये गई प्रमुख कार्यो से सदन को अवगत कराया गया। उन्होनें बताया कि विगत वर्ष में रोटरी क्लब जौनपुर ने प्राथमिक विद्यालयों में वाॅश प्रोगाम चलाकर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया। साथ ही साथ समय-समय पर डायबिटीज तथा ह्दय रोग चिकित्सा शिविर लगवाकर जनमानस में इन बीमारियों के प्रति जागरूक रहने की अलख जगाई साथ ही साथ परामर्श भी दिया। क्लब द्वारा प्राथमिक विद्यालयों को गोद भी लिया गया ताकि पूर्ण सुविधाओं से विद्यालयों को लैस किया जा सके। क्लब द्वारा 16 बच्चों की सघन चिकित्सा हेतु मुफ्त इलाज करवाया गया। गत अध्यक्ष प्रदीप सिंह द्वारा क्लब के सभी सदस्यों तथा जनपदवासियों का आभार प्रकट किया गया। उन्होनें कहा कि सदस्यों तथा जौनपुर वासियों  के सहयोग से ही इतना कार्य कर पाना सम्भव हो सका।
क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष आशीष चौरसिया द्वारा बताया गया कि क्लब का उद्देश्य बाल एवं महिला जागृतिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में प्रमुख रूप से कार्य करना है। क्लब द्वारा जौनपुर जनपद में समय समय पर शिविर लगाकर उक्त क्षे़त्रों से संबंधित कार्य किये जायेंगे। स्वास्थ्य एवं शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें क्लब द्वारा विशेष कार्य किये जायेंगे।
वराणसी से पधारे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा रोटरी डिस्टिक्ट 3120 के पूर्व अध्यक्ष उत्तम अग्रवाल ने कहा कि समाज की भलाई में कार्य करने से कभी चूकना नहीं चाहिये। और यह कार्य भी मन में खुशी की भावना को साथ में रख कर करना चाहिये तभी असली सफलता मिलेगी। एक इंसान की भी मदद कर पाना बड़ा सौभाग्य होता है। इसलिये कभी भी किसी की मदद करने से चूकना नहीं चाहिये।  साथ ही साथ उन्होनें नवनियुक्त पदाधिकारियों को भी बधाई दी।
कार्यकम के विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव द्वारा रोटरी क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रंशसा की गई और कहा कि रोटरी क्लब से जुड़ना गर्व की बात है । मेयर दिनेश टण्डन द्वारा रोटरी के नवनियुक्त पदााधिकारियों को बधाई दी गई। उनहोंने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा चालये जा रहे कार्यकमों की जितनी प्रशंसा की जाये वो कम है। मुख्य अतिथि उततम अग्रवाल के आग्रह पर विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजभर यादव तथा मेयर दिनेश टण्डन को आशीष चैरासिया द्वारा पिन लगाकर क्लब का मानद सदस्य मनोनीत किया गया।
क्लब के नव सचिव रविकांत जायसवाल ने कहा क्लब समय-समय पर मधुमेह, ह्रदय रोग, मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु तथा जनता को जागरूक करने हेतु शिविर आयोजित करेगा। उक्त कार्यक्रमों में प्रारंभिक इलाज के साथ ही साथ जागरूकता भी फैलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब शिक्षा को लेकर खासा गम्भीर है। संस्था द्वारा प्राइमरी विद्यालयों को गोद लेकर आदर्श स्कूल के रूप में स्थापित किया जायेगा ताकि वहां पढने वाले समस्त बच्चों को अच्छे माहौल में शिक्षा मिल सके। साथ ही साथ रक्तदान शिविरों का भी नियमित रूप से आयोजन किया जायेगा और कार्यक्रम में आने वाले सभी शहरी को धन्यवाद कहा।
   कर्यकम के अंत में डाॅ क्षितिज शर्मा द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों तथा सदस्यों को बधाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन डाॅ कमर अब्बास द्वारा किया गया। कार्यकम में वरिष्ठ रोटेरियन श्यामबहादुर सिंह, राकेश श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, जिला बार एसोसियेशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, के एन सिंह, विशाल गुप्ता, प्रदीप सेठ, शशांक सिंह ‘रानू’, डा. सुधान्शु टंडन, मनीश चन्द्रा, अमीत पांडे, अजय सेठ, आशीष तिवारी, श्याम वर्मा डा. शैलेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहें।

Related

news 7414199281265148992

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item