प्राचार्य के घर हुई चोरी का खुलास न होने से इलाके में दहशत
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_193.html
जौनपुर। जिले में इन दोनो अपराधियो के हौसले बढ़े है और पुलिस के हौसले पस्त है। इसका उदाहरण आप इस वारदात से लगा सकते है। बरसठी थाना क्षेत्र के परौती बड़ेरी गांव में एक डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य के घर बीते सात मई की रात हुई भीषण चोरी का खुलासा न होने से इलाके लोग भयभीत है। पुलिस कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगा रही है। पीड़ित का आरोप है कि चोरी हुए तीन माह बीत गया है पुलिस केवल एफआईआर दर्ज करके हाथ पर हाथ धरे बैठे है।
जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के परौती बड़ेरी गांव के निवासी व सभापति इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र दुबे के घर बीते 7 मई की रात चोरो ने धावा बोलकर लाखो रूपये के गहने और नगदी उठा ले गये थे। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ातल किया उसके बाद तहरीर लेकर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद बैठ गयी। पीड़ित ने इसकी सूचना अपने साथियों को दिया तो 12 मई को माध्यमिक वित्तविहीन प्राधानाचार्य के बैनर तले तत्कालीन एसपी रामप्रताप सिंह से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौपा। एसपी के आदेश पर थानेदार थोड़ा सक्रिय हुए लेकिन उनके तबादले के बाद थानाध्यक्ष फिर सुस्त हो गये। जिसका परिणाम है कि आज तक चोरी का खुलासा नही हो सका। इसी से आप अंदाजा लगा सकते है कि पुलिस के हौसले क्या है और चोरो का हौसला क्या है।
जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के परौती बड़ेरी गांव के निवासी व सभापति इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र दुबे के घर बीते 7 मई की रात चोरो ने धावा बोलकर लाखो रूपये के गहने और नगदी उठा ले गये थे। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ातल किया उसके बाद तहरीर लेकर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद बैठ गयी। पीड़ित ने इसकी सूचना अपने साथियों को दिया तो 12 मई को माध्यमिक वित्तविहीन प्राधानाचार्य के बैनर तले तत्कालीन एसपी रामप्रताप सिंह से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौपा। एसपी के आदेश पर थानेदार थोड़ा सक्रिय हुए लेकिन उनके तबादले के बाद थानाध्यक्ष फिर सुस्त हो गये। जिसका परिणाम है कि आज तक चोरी का खुलासा नही हो सका। इसी से आप अंदाजा लगा सकते है कि पुलिस के हौसले क्या है और चोरो का हौसला क्या है।