5 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षा प्रेरकों ने किया जोरदार प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2016/08/5_11.html
जौनपुर। जनपद के प्राथमिक विद्यालयों से सम्बद्ध ग्राम पंचायत लोक शिक्षा केन्द्रों पर कार्यरत प्रेरकों की निम्नलिखित मांगों के सन्दर्भ में गुरूवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जनपद इकाई द्वारा प्रशासन को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव एवं संचालन जिला संयोजक मनीष मिश्रा ने किया। इस अवसर पर तबस्सुम, राजकुमार मौर्य, कमलेश यादव, राजकुमार राज, फूलगेना, अनीता सिंह, सोपनी गुप्ता, बालचन्द चैहान सहित सैकड़ों शिक्षा प्रेरक मौजूद रहे। इसी क्रम में एसोसिएशन ने साक्षर भारत मिशन योजनान्तर्गत साक्षरता कर्मियों की समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन आज जिला प्रशासन को सौंपा। इस अवसर पर एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों के अलावा सैकड़ों शिक्षा प्रेरक मौजूद रहे।