राशन कार्ड में अनियमितता को लेकर हुआ जबर्दस्त प्रदर्शन

   जौनपुर। विभागीय लापरवाही एवं लगाये गये कर्मचारियों द्वारा राशन कार्ड कार्य में घोर अनियमितता के खिलाफ गुरूवार को केराकत कस्बे में जबर्दस्त प्रदर्शन हुआ। इसको लेकर पात्र लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते हुये तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपे। अनियमितता को लेकर आज हुये प्रदर्शन का नेतृत्व में स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि विनोद साहू एडवोकेट एवं पूर्व सभासद कयाम खां ने किया। इस मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये नेतृत्वकर्ता श्री साहू व श्री खां ने कहा कि राशन कार्ड बनाने के कार्य में विभागीय लापरवाही जमकर हो रही है। इतना ही नहीं, इस कार्य में लगाये गये लोगों द्वारा जबर्दस्त गोलमाल किया जा रहा है जिसकी जांच होना अति आवश्यक है। अन्त में तहसील प्रशासन को मांगों का पत्रक सौंपा गया। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

Related

news 6341376677020452331

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item