सड़क हादसे में एक ही परिवार की दो लोगो की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_646.html
जौनपुर। जिले के लाईनबाजार थाना क्षेत्र के कुद्दुपुर गांव के पास ट्रैक्टर
की चपेट में आने से एक ही परिवार की दो लोगो की मौत हो गयी। ये लोग
मड़ियाहूं से जौनपुर जिला अस्पताल में इलाज के लिए जा रहे थे।
कादीपुर गांव के निवासी काशीनाथ प्रजापति परदेशी प्रजापति और उसकी मां और बच्चा आज दोपहर को एक मोटर साईकिल पर सवार को होकर जिला अस्पताल इलाज के लिए जा रहे थे। जैसे ही मोटर साईकिल कुद्दुपुर गांव के पास पहुंची थी सामने से आ रही एक टैªक्टर की चपेट में आ गया। इस हादसे में सभी बुरी तरह से घायल हो गये सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के दरम्यान कादीपुर गांव के निवासी काशीनाथ प्रजापति परदेशी प्रजापति की मौत हो गयी। किरण घायल हो गयी है।
कादीपुर गांव के निवासी काशीनाथ प्रजापति परदेशी प्रजापति और उसकी मां और बच्चा आज दोपहर को एक मोटर साईकिल पर सवार को होकर जिला अस्पताल इलाज के लिए जा रहे थे। जैसे ही मोटर साईकिल कुद्दुपुर गांव के पास पहुंची थी सामने से आ रही एक टैªक्टर की चपेट में आ गया। इस हादसे में सभी बुरी तरह से घायल हो गये सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के दरम्यान कादीपुर गांव के निवासी काशीनाथ प्रजापति परदेशी प्रजापति की मौत हो गयी। किरण घायल हो गयी है।