13 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने की बैठक
https://www.shirazehind.com/2016/08/13.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के जनपदीय अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 13 सूत्रीय मांगों को लेकर होने वाले आंदोलन में भागीदारी हेतु बैठक हुई। इस मौके पर आजमगढ़ जोन के अध्यक्ष रमाकांत सिंह ने प्रदेशीय संघ द्वारा शासन को प्रेषित 13 सूत्रीय मांगों पर चर्चा करते हुये उनसे अवगत कराया। साथ ही 22, 23 व 24 अगस्त को काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन, 24 अगस्त को गेट मीटिंग के साथ ज्ञापन देने, 9 सितम्बर को जनपद मुख्यालय पर धरना एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन देने और आगामी 21 सितम्बर को प्रातः 9 बजे राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश का घेराव का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर संघ के महामंत्री यतेन्द्र कुमार यादव के अलावा तमाम पदाधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन इलाहाबाद जोन के अध्यक्ष प्रमोद यादव ने किया।