राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये आधा दर्जन बच्चों का हुआ चयन

समर कैम्प में कराटे में भाग लेने वाले बच्चों को मिला प्रमाण पत्र
    जौनपुर। नौपेड़वा बाजार में स्थित राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में समर कैम्प के दौरान कराटे में प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को विद्यालय में आयोजित समारोह में प्रमाण पत्र वितरित किया गया। यह प्रमाण पत्र जापान कराटे डू के न्यू रियू के सीनियर नेशनल वाइस प्रेसीडेंट संतोष सेठ ने दिया। तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि वर्तमान में कराटे की उपयोगिता काफी बढ़ी है। बढ़ते अपराथ के दौर में छात्र-छात्राओ को आत्मरक्षार्थ कराटे का ज्ञान जरुरी हो गया है। बालिकाओं के लिये तो यह और भी जरूरी के साथ उपयोगी है। कराटे प्रशिक्षित बालिकाएं जरुरत पड़ने पर अपना बचाव स्वयं कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि 2020 ओलम्पिक गेम में कराटे के शामिल किये जाने से इसकी महत्ता और बढ़ गयी है। प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राएं अच्छे ढंग से तैयारी करके ओलम्पिक में देश के लिये पदक प्राप्त कर सकती हैं। उन्होंने विद्यालय के आधा दर्जन बच्चों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु चयनित किया। इसके अलावा प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र के महत्व के बारे में समझाते हुये कहा कि भविष्य में बड़े विद्यालय या विश्वविद्यालय में प्रवेश के समय इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान प्रधानाचार्य रमाकान्त तिवारी ने आगन्तुकों का स्वागत किया तो प्रबंधक प्रमोद जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक सुबाष त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं, स्टाफकर्मी, छात्र, छात्राएं मौजूद रहे।

Related

news 3879179547720816802

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item