बाढ़ पीड़ित बोले डीएम साहब नहीँ मिट रही भूख, राशन और केरोसिन दिलाए

  भदोही ।  भदोही जिले में गंगा की बाढ़ कहर बरपा रहि है । भदोही और मिर्जगोापुर का सम्पर्क टूट गया है । सड़क पर नाव चल रही है । वहीँ दीघ ब्लॉक के छेछुवा और भोर्रा गाँव में कटान से हालत बुरे हैं । ज्ञानपुर ब्लॉक का रामपुर घाट की स्थिति सबसे बुरी है । यहाँ  जिलाधिकारी के निर्देश पर भोजन का पैकेट बांटा गया। दूसरे दिन प्रभावित परिवारों को भोजन की 500 पैकिंग  बांटी गयी ।
  गंगा के बढ़ते जलस्तर से  तटीय इलाकों में पानी घुस गया है जिसकी वजह से लोगों के घर पानी में समा गए हैं।  जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु के द्वारा बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा करके संबंधित लेखपालों को पीड़ित परिवार को भोजन का पैकेट देने का आदेश दिया गया था इस क्रम में स्थानीय रामपुर घाट पर लेखपाल अमरेश पाण्डेय एवं क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी आद्या तिवारी एवं मुन्नू तिवारी के सहयोग से बाढ़ पीड़ितों को पाँच सौ खाने का पैकेट वितरित करवाया गया।  वहीं पीड़ित परिवार के रहने के लिए रामपुर घाट स्थित प्राथमिक विद्यालय में बाढ़ राहत चौकी भी बनवाई गई विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बाढ़ राहत चौकी बना दी गई है जिलाधिकारी का जो भी निर्देश होगा उसका पूर्णतया पालन किया जाएगा।  बाढ़ से पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि भोजन के पैकेट से हम लोगों का पेट नहीं भर पा रहा है शासन-प्रशासन को चाहिए कि पीड़ित परिवार को राशन और मिट्टी का तेल मुहैया करवाए।हालांकि जिला प्रशासन की तरफ़ से पीडितों तक सुविधा पहुँचाने की पूरी कोशिश की रही है । कल भोजन के दो सौ पैक बांटी गयी जबकि आज उसे 500 कर दिया गया । बुधवार को गंगा के बढ़ने का क्रम जारी रहा जानकार लोगों के द्वारा बताया गया कि मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को गंगा का पानी एक फिट और बड़ा है।

Related

news 8680503210371210435

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item