बीएलओ की हुई बैठक
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_163.html
मछलीशहर। स्थानीय नगर में स्थित विहारी महिला डिग्री कालेज के परिसर में
मछलीशहर तहसील क्षेत्र के सभी गावो के बीएलओ की बैठक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की
अध्यक्षता में हुई।इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभी बीएलओ को निर्देश
देते हुए कहा घर पर मौजूडी किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची सर छूटना नही
चाहिए और न ही किसी भी दशा में बाहरी मतदाता का नाम मतदाता सूची में अंकित
हो पाये।इस दौरान उन्होनो सभी कॉलम के बारे में लोगो को समझाते हुए कहा कि
18 से 20 एंव20 से 30 सहित अन्य कॉलम को जाच परख कर भरे ताकि पता चल सके
कि कितने वर्ष तक कितने मतदाता है।इस दौरान तहसीलदार रामजीत मौर्य ने कहा
की सभी बीएलओ घर घर जाकर सर्वे करे।इस दौरान नायब तहसीलदार संतोष कुमार
शुक्ल नायब तहसीलदार अजय कुमार मौर्य सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।