दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_199.html
जलालपुर( जौनपुर) स्थानीय थाना
क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी पति तथा सास के विरुद्ध बुधवार के दिन दहेज
उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। बताते है कि पूर्णिमा देवी
पुत्री राम सिंगार यादव निवासी सौरैया थाना खुटहन जौनपुर की शादी देवेश
उर्फ अभिषेक यादव पुत्र सूबेदार यादव निवासी शंकरपुर थाना जलालपुर के साथ
लगभग दो वर्ष पूर्व हुआ था। लड़की के पिता ने दो लाख नगद दहेज मांगने तथा
मारपीट कर घर से भगा देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने पर तहरीर दिया।
थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता पति अभिषेक तथा सास मालती देवी के खिलाफ
498ए/323 /504 /506 आई पी सी तथा 3/4 दहेज प्रतिशोध अधिनियम के अंतर्गत
मुकदमा दर्ज कर दिया है।